रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा रायपुरा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के द्वारा मरीजो से आयुष्मान कार्ड के अलावा अतिरिक्त चार्ज लिए जाने एवं उसकी बिल न देने के खिलाफ हॉस्पिटल का घेराव किया जाना था लेकिन जब पार्टी के कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे तब वहाँ के प्रबंधन ने बातचीत कर समाधान की बात कही तब आम आदमी पार्टी द्वारा ग्लोबल हॉस्पिटल में जाकर मामले का सज्ञान लिया गया व हॉस्पिटल के प्रबंधन के साथ काफी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान अंत मे हॉस्पिटल प्रबंधन बिल देने पर राजी हो गया जिस पर मरीज के परिजन भी संतुष्ट हो गये और आम आदमी पार्टी
ने हॉस्पिटल का घेराव स्थगित किया। परिजनों ने धन्यवाद देते हुए हमेशा पार्टी का साथ देने की बात कही जोकि आम आदमी पार्टी के लिए भी एक कामयाबी रही कि हमसे जिसने मदद मांगी उसकी पूरी मदद की गई ।
आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नंन्दन सिंह, यूथ प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष रिजवान शरीफ, छाया पार्षद डॉ विजय देवांगन, प्रशांत यादव के अलावा अज़ीम खान व मरीज के परिजन मौजूद रहे ।










