रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट । केंद्रीय जेल के बाहर दिनदहाड़े गोली चली है। अज्ञात लोगों ने आदतन अपराधी साहिल खान पर हमला किया। घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक जेल में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने दो राउंड फायरिंग की।जानकारी के मुताबिक, साहिल खान नाम के युवक पर गोलियां चलाई गईं। वो आदतन बदमाश है। घायल को इलाज के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।