Firing in School: अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के ‘एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में सोमवार को एक 15 वर्षीय छात्रा ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक शिक्षक और एक अन्य छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाली छात्रा की भी घटनास्थल पर मौत हो गई।पुलिस ने सोमवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह गोलीबारी स्कूल के एक क्लास रूम में हुई। घटना की सूचना दूसरी कक्षा के एक विद्यार्थी ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृत छात्रा के परिवार से संपर्क किया जा रहा है।विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान नताली रूपनो के रूप में हुई है। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में दो छात्र भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।बार्न्स ने बताया कि एक शिक्षक और तीन छात्रों को मामूली चोट आई हैं, जिनमें से दो को सोमवार शाम ही छुट्टी दे दी गई। बार्न्स ने कहा, ‘‘इस इमारत में हर बच्चा, हर व्यक्ति पीड़ित है और शायद इस जख्म से कभी नहीं उबर पाएगा… हमें यह पता लगाने और समझने की कोशिश करनी होगी कि आखिर हुआ क्या।”
एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में प्राथमिक शाखा की निदेशक बारबरा वियर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के दौरान छात्रों ने ‘‘घबराए बिना खुद को अच्छे से संभाला।” पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने हमलावर छात्रा को मृत पाया। उसने बताया संभवत: हमलावर ने खुदकुशी कर ली थी।