BREAKING

मध्य प्रदेश

गेंहू से भरे ट्रक में भीषण आग,भोपाल नागपुर हाइवे पर जाम, लाखों का गेंहू जलकर हुआ खाक ..

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | मध्यप्रदेश में तेज़ रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की असमय मौतें हो रही है। ताजा मामला भोपाल जिले के भोजपुर का है जहां दो ट्रकों में सीधी टक्कर के बाद आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

हादसा नागपुर हाइवे पर बरखेड़ा के शाहगंज जोड़ के पास हुआ है। दो ट्रकों आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गेंहू से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। इस दौरान लगभग दो घंटे तक भोपाल नागपुर हाइवे पर जाम लगा रहा। रेत डंपर और गेंहू से भरे आयशर ट्रक में आग से लाखों का गेंहू जलकर खाक हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की है।

Related Posts