महोबा ब्यूरो रिपोर्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कथित धोखाधड़ी के विरोध में किसानों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। किसान नेता रामसहाय राजपूत के अनुसार, सदर तहसील के मुढारी गांव के 42 किसानों को बीमा राशि नहीं मिली। हालांकि, बीमा कंपनी ने 49 लाख रुपए का भुगतान दिखाया है। चरखारी और कुलपहाड़ तहसील में भी ऐसी ही स्थिति है। किसानों का आरोप है कि हरियाणा की एक बीमा कंपनी ने जिले में करीब 10 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।

छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान गुलाब के समर्थन में अन्य किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बीमा कंपनी और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें राहत देने के बजाय बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।