पटना संवाददाता रिपोर्ट |रविवार रात बिहार की राजधानी पटना में चर्चित चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले 20 साल से पटना में उनकी फर्म थी.
करवा चौथ मनाने के बाद वे 21 अक्टूबर को पटना गए थे. दीपावली की सुबह उन्हें वापस आना था. बिहार पुलिस हत्या के पीछे आगरा की रंजिश मान रही है.
अवधेश अग्रवाल पुराने चांदी कारोबारी थे
पाश कॉलोनी बाग फरजाना के परिणय कुंज में रहने वाले अवधेश अग्रवाल पुराने चांदी कारोबारी थे. 20 वर्ष पूर्व उन्होंने पटना में अपनी फर्म शुरू की. पटना के पीर बहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में उनका आफिस और किराए पर फ्लैट था. इसके अलावा होटल भी खोला था. महीने में दो-तीन बार उनका पटना आना-जाना होता था. पटना कार्यालय के अनुसार अवधेश अग्रवाल रात 11 बजे अपने आफिस से फ्लैट जाने के लिए अकेले पैदल निकले थे. पहले मंजिल पर फ्लैट में पहुंचते ही पहले से वहां छुपे बदमाशों ने सटाकर गोली मार दी. वे वहीं गिर पड़े. गली में चल रही आतिशबाजी के कारण फायरिंग की आवाज सुनाई नहीं दी. थोड़ी देर बाद पड़ोसी ने उन्हें पड़ा देखा तो शोर मचाया.
राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रात 12 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन पटना के लिए रवाना हो गए. सीसीटीवी रिकार्डिंग में दो बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं. डीआइजी पटना राजीव मिश्रा का कहना है कि घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया. परिजन से बातचीत में जानकारी मिली है कि अवधेश हत्या के प्रयास के मामले में जेल गए थे, लेकिन पिछले महीने दोष मुक्त हुए थे. हत्या के पीछे आगरा की रंजिश बताई जा रही है. सभी तथ्यों पर जांच की जा रही हे.