मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड वापसी के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर संस्पेंस जारी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या बीजेपी फिर से चौंकाएगी? महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले देवेंद्र फडणवीस का नाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चर्चा में आया था, लेकिन महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में जिस तरह से महायुति से वापसी की है। उसके बाद उन्हें सबसे ज्यादा मजबूत और स्वाभाविक दावेदार माना जा रहा है। महायुति 2.0 में अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनना पसंद करेंगे? या फिर अपनी पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे। चर्चा यह भी है कि जिस तरह से शिंदे ने उद्धव ठाकरे से असली शिवसेना की जंग जीती है। उसके बाद वह अपने बेटे का नाम डिप्टी सीएम के लिए आगे कर सकते हैं। हालांकि एनसीपी नेता छगन भुजबल ने रविवार को अजित पवार को भी सीएम के काबिल बताया और कहा कि उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है|
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में BJP को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार CM बनने जा रहे हैं। RSS और BJP ने राज्य में सरकार चलाने का फॉर्मूला तय किया है। पहले ढाई साल फडणवीस और अगले ढाई साल शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे CM रहेंगे। CM पद छोड़ने के बाद फडणवीस को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।
सोर्स के मुताबिक, BJP और RSS ने मिलकर फडणवीस की भूमिका तय की है। उन्हें ढाई साल CM बनाने पर BJP और शिवसेना में सहमति बन चुकी है। वहीं, फडणवीस को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर पार्टी हाईकमान और RSS राजी हैं।