BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

राजधानी से सटे खरोरा में आबकारी विभाग की कार्रवाई,अवैध मदिरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी के खरोरा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी वृत खरोरा के अंतर्गत शान-ए-पंजाब ढाबा,ग्राम चिचोली (थाना खरोरा) में की गई।

जानकारी के मुताबिक,आरोपी अमरपाल सिंह चावला (निवासी चिचोली) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायम प्रकरण क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया है।कार्रवाई के दौरान कुल 36 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई, जिसमें 160 नग देशी मसाला (शोले) मदिरा के पाव एवं 40 नग विदेशी व्हिस्की (जिप्सी ब्रांड) शामिल हैं। कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विक्रय और परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts