BREAKING

झारखंड

रांची में ईडी ने बड़ी छापेमारी,शराब घोटाले से जुड़ा मामला, ईडी की रेड से हड़कंप

Jharkhand Chunav 2024- सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले से जुड़े मामले में ये कार्रवाई की गई है. झारखंड के उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के साथ ही शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर अन्य जगहों पर भी ईडी की छापेमारी की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का एक्शन लगातार जारी है और इस क्रम में रांची में ईडी ने बड़ी छापेमारी की है. इसमें कुछ IAS स्तर के अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई है.

जानकारी के अनुसार, रांची के हरमू स्थित रहने वाले उत्पाद विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह के आवास में छापेमारी के साथ ही शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर अन्य जगहों पर भी ईडी की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड उत्पाद विभाग (Jharkand Excise Department) के सचिव विनय चौबे के अधिकारी के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है.

क्या है झारखंड का शराब घोटाला?
जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोप है कि कुछ ब्यूरोक्रेट और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और प्राइवेट लोगों के बीच आपसी एक साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल किए गए. इसके बाद राज्य में देशी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया. झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई.

जांच एजेंसी के अनुसार, विदेशी शराब की सप्लाई का काम में नियमों को दरकिनार करते हुए उसका उल्लंघन किया गया एफ.एल.10 A लाइसेंस के रूप में नियम बनाकर अपने करीबी एजेंसियों को दिलाया गया. इसके बाद उन कंपनियों से करोड़ों रुपए का अवैध कमीशन लिया और इससे करोड़ों रुपयों की अवैध कमाई की गई.

Related Posts