महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट ।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी है। इससे पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बागियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, बीमारियां भी बढ़ती हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास में बहुत सारी फसलें हैं, जो अच्छे अनाज के साथ-साथ कुछ बीमारियां भी लाती हैं, इसलिए हमें ऐसी बीमार फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना होगा।
एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। अलग-अलग कारणों से नए लोग आ रहे हैं। उन्हें ट्रेनिंग देना, विचारधारा के बार में बताना और कार्यकर्ता बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी कोशिश लगातार जारी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक हजार कार्यकर्ता खड़े होते हैं, लेकिन कभी-कभी एक कार्यकर्ता कुछ कह देता है और उन हजार कार्यकर्ताओं की कोशिश खराब हो जाती है।
मेरी महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं- गडकरीजब नितिन गडकरी से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में हार के बाद नड्डा और अमित शाह ने स्थानीय नेताओं के साथ कई सारी मीटिंग की तो वे इन मीटिंग में मौजूद नहीं थे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी महाराष्ट्र में कोई भूमिका नहीं है। यहां के नेता पूरी तरह से सक्षम हैं और जब भी मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।