BREAKING

देश दुनिया खबरमनोरंजन

धनश्री वर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- शादी के दूसरे महीने में ही चहल को रंगे हाथों पकड़ा

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने अपने विवाह और तलाक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। धनश्री ने दावा किया कि उन्हें अपनी शादी के केवल दूसरे महीने में ही युजवेंद्र चहल को धोखा देते हुए पकड़ा।

शो के एक वायरल क्लिप में देखा गया कि धनश्री और कुब्रा सैत एक डाइनिंग टेबल पर बैठकर ब्रेकफास्ट कर रही थीं। इस दौरान कुब्रा ने धनश्री से पूछा कि उन्हें पहली बार कब एहसास हुआ कि उनकी शादी युजवेंद्र के साथ नहीं चल पाएगी। धनश्री ने हल्की आवाज में जवाब दिया कि पहले साल, दूसरे महीने में पकड़ा। कुब्रा की हैरानी और दर्शकों की प्रतिक्रिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया।
धनश्री वर्मा का खुलासा

धनश्री ने इससे पहले भी युजवेंद्र चहल के साथ तलाक और अफवाहों पर खुलासे किए थे। उन्होंने कहा कि एलिमनी लेने की खबरें गलत थीं और यह केवल अफवाहें थीं। उन्होंने बताया कि तलाक आपसी सहमति से हुआ और इसमें जल्दीबाजी नहीं थी। धनश्री ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि केवल उन लोगों को समझाना चाहिए, जिनकी मुझे परवाह है। जिनको हमारी कहानी से कोई मतलब नहीं, उनके लिए समय क्यों बर्बाद करें?
धनश्री और युजवेंद्र की शादी

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2020 के लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस क्लासेस के जरिए हुई थी। शादी के लगभग चार साल तक साथ रहने के बाद फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। धनश्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि उनके रिश्ते की शुरुआत से लेकर तलाक तक का सफर उनके लिए बहुत इमोशनल और चुनौतीपूर्ण रहा।
धनश्री वर्मा का करियर

धनश्री ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और अफवाहों का सामना करते हुए अपनी मजबूती बनाए रखी और अपने करियर और निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित किया। धनश्री वर्मा पेशेवर रूप से एक कोरियोग्राफर, डांसर और यूट्यूबर हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 11’ के फाइनलिस्ट तक का सफर तय किया और यूट्यूब पर डांस वीडियो के जरिए लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनका खुलासा दर्शकों के लिए एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गया है।

Related Posts