BREAKING

महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, डिप्टी CM बने एकनाथ-अजित पवार, 

मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट : देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस ने CM पद की शपथ ली. उनके साथ NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी CM की शपथ ली है. तमाम सस्पेंस को दरकिनार करते हुए एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी CM की शपथ ली है. नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान बाद में होगा.

शपथ के बाद PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी.  वहीं, PM मोदी ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते नजर आए.

देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे. 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं. अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे. वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं.

सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. हालांकि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर को रिजल्ट आया. महायुति को 230 सीटें मिलीं. इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं. MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली. बहुमत का आंकड़ा 145 है.

Related Posts