Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) 2025 के लिए मतदान पूरा हो चुका है और 8 फरवरी को नतीजें आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स की बारी है,अलग-अलग टीवी चैनल और अखबार एग्जिट पोल्स जारी कर रहे हैं,दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में नजर डाले तो अब तक के एग्जिट पोल्स दिल्ली की जनता का मूड समझने में विफल रहे है. 2013 विधानसभा चुनाव को छोड़कर अब तक के सभी चुनावों में एग्जिट पोल्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत का सही अनुमान लगाने में विफल रही है. इस बार एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में BJP को बढ़त मिलने का अनुमान है, हालांकि इस बात का फैसला 2 दिन बाद परिणाम सामने आने के बाद ही हो पाएगा.