Delhi Chunav Result Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की तस्वीर साफ हो चुकी है. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो चुकी है. भाजपा की प्रचंड जीत से आम आदमी पार्टी का दिल्ली चैप्टर क्लोज हो चुका है. दिल्ली की कुर्सी पर अब भाजपा काबिज हो चुकी है. इसके लिए उसे 27 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. दिल्ली की सभी 70 सीटों की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. अब हार-जीत के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं. आप के लिए राहत की बात बस इतनी है कि मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सी चुनाव जीत गई हैं. अब तक के नतीजों को देखें तो भाजपा 47 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. भाजपा दफ्तर में अब जश्न की तैयारी हो रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे के करीब भाजपा दफ्तर जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।