मेलबर्न। मेलबर्न पार्क में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज़ ने अपने खेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद तीसरे दौर में जगह बना ली है।गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में कीज़ ने अपनी हमवतन एशलिन क्रूगर को 6-1, 7-5 से हराया।मैच की शुरुआत में कीज़ पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने सिर्फ 23 मिनट में पहला सेट जीत लिया, जिसमें उन्होंने सात विनर्स लगाए और मिले तीनों ब्रेक प्वाइंट्स को भुनाया। हालांकि दूसरे सेट में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज कीज़ का खेल कुछ समय के लिए लड़खड़ा गया। लगातार डबल फॉल्ट्स के कारण उन्होंने दो बार अपनी सर्विस गंवाई, जिससे 21 वर्षीय क्रूगर ने तीन गेम की बढ़त बना ली।इसके बाद कीज़ ने शानदार वापसी करते हुए लगातार पांच गेम जीते और मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कीज़ ने कहा, “मैंने मैच की शुरुआत काफी अच्छी की थी और मुझे पता था कि एशलिन अपना स्तर जरूर बढ़ाएंगी। जैसे ही मुझे लय मिली, मैंने सेट में वापसी के लिए पूरी कोशिश की।”दिन के एक अन्य मुकाबले में दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच हुए मैच में छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने मैकार्टनी केस्लर को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।इस तरह अमेरिकी खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में शानदार प्रदर्शन जारी है।





