मध्य प्रदेश,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है,जहां सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है,यह पूरा मामला बरगवा थाना क्षेत्र के हिंडाल्को गेट नंबर-3 के पास की है. जहां शनिवार को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में 4 लोगों का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर मर्चुरी में रखवाया. 2 मृतकों की पहचान हो गई है. जबकि अन्य 2 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इधर, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी।