BREAKING

छत्तीसगढ

रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने सहपरिवार किया वोट

रायपुरब्यूरो रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। रायपुर दक्षिण की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता अपने वोट की ताकत दिखाएंगे।

इस चुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच माना जा रहा है। दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने साढ़े दस बजे अपना वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में जाकर मतदान किया। वोट डालने से पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। किन्नर समाज के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

Related Posts