BREAKING

अंतरराष्ट्रीयखेलताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

मरीन ड्राइव पर लाखों की उमड़ी भीड़,टीम इंडिया की विक्ट्री परेड,तिरंगे और ट्रॉफी के साथ विजय रथ पर सवार चैंपियस,देखें वीडियो

मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी गई है और मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया जा रहा है,विक्ट्री परेड में भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं,वर्ल्ड चैंपियन ‘विजय रथ’ में सवार होकर रोड शो कर रहे हैं. खिलाड़ियों की एक झलक के लिए मरीन ड्राइव में जनसैलाब उमड़ पड़ा है,क्रिकेट प्रेमी अपने स्टार को देखने के बेताब दिखे. रोड शो मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक किया जा रहा है, मरीन ड्राइव और वानखेड़े में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

मरीन ड्राइव पर 4 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स के स्वागत के करने पहुंचे,जहां पैर रखने तक की जगह नहीं है,ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस कमिश्नर से बात की और सुरक्षा बढ़ा दी है,कई फैंस भारतीय जर्सी में नजर आ रहे हैं, वे फूल और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हैं,टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया जा रहा हैं।

Related Posts