BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

नए मिशन पर कांग्रेस! CWC बैठक में महाराष्ट्र हार पर मंथन, दिल्ली चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों और पार्टी के सामने खड़े कई अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के बीच राहुल गांधी और प्रियंका निकलकर 10 जनपथ चले गए थे. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही दोनों वापस आगए थें.

बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार प्रभारी जयराम रमेश समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में हालिया विधानसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा की और भविष्य की रणनीतियों और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

बैठक के दौरान नेताओं ने हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों को मिली हार पर चर्चा की. महाराष्ट्र में पार्टी की करारी हार ने कांग्रेस नेतृत्व को आत्मचिंतन के लिए मजबूर किया है. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा था.सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस कार्य समिति चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का आकलन कर रही है. इसके साथ ही, बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है. पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि ईवीएम पर सवाल उठाना और इस मुद्दे को व्यापक जनमत का हिस्सा बनाना जरूरी है.

Related Posts