BREAKING

Mahakumbh2025कला और संस्कृतिताज़ा खबरदुर्घटनाप्रयागराजमहाकुंभ 2025

महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद सीएम योगी का सख्त निर्देश,कोई भी हॉस्पिटल मरीजों को वापस नहीं करेगा,

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। महाकुंभ में मची भगदड़ ( Maha Kumbh stampede ) में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसी बीच ममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश जारी किया है। जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी अस्पताल मरीजों को वापस नहीं करेगा। निजी अस्पताल भी मरीजों को वापस नहीं भेजेंगे। इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। सरकार की ओर से यह कदम घायलों के इलाज के लिए उठाया गया है, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना इलाज के न रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि पूरा प्रशासन मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाव था। रात 2 बजे के करीब ये घटना हुई, कुछ श्रद्धालु बैरिकेड फांदने के दौरान घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार मिल रहा है। घटना को लेकर PM मोदी से चार बार और गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई है। सीएम ने अफवाह पर ध्यान न देने और संयम से काम लेने की अपील की है।

मुख्यमंत्री योगी शांतिपूर्ण तरीके से स्नान करने की अपील की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से स्नान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में वर्तमान में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद है। प्रशासन मौके पर पूरी तरह से मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। कुंभ क्षेत्र में जहां घाट उपलब्ध हों, वहीं श्रद्धालु स्नान करें ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Related Posts