BREAKING

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी 3 दिन में ताबड़तोड़ नौ रैलियां करेंगे, यूपी उपचुनाव में BJP ने विपक्ष के लिए रचा चक्रव्यूह

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव वाली सीटों पर धुआंधार प्रचार करेंगे. 3 दिन को सभी सीटों पर सीएम योगी 9 जनसभाएं करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जनसभाओं के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके अलावा प्रभारी मंत्रियों को अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8, 9 और 11 नवंबर को सभी सीटों पर 9 जनसभाएं करेंगे. 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर में सीएम योगी की जनसभा होगी. 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम की जनसभा होगी. इसके बाद 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में मुख्यमंत्री बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे

मैदान में उतरेंगे डिप्टी सीएम से मंत्रियों की फौज इसके अलावा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे. प्रभारी मंत्रियों को अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास के निर्देश दिए गए हैं. फूलपुर में मंत्री राकेश सचान,मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे. कटेहरी में स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र प्रचार की कमान संभालेंगे. कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी प्रचार करेंगी. गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह,कपिल देव अग्रवाल बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालेंगे

प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है. इन पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.

Related Posts