उत्तर प्रदेश ब्यूरो। उत्तर प्रदेश प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे,दोपहर बाद सीएम लखनऊ से बनारस पहुंचेंगे। जहां विकास कार्यों,निर्माण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे,इसके अलावा भारत सेवाश्रम संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम की दो दिवसीय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है,सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम।
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री वाराणसी में कानून व्यवस्था,विकास कार्यों और उनके निर्माण को लेकर आला अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे,साथ ही सीएम योगी अधिकारियों को देंगे सख्त निर्देश।
सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री योगी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे,इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लखनऊ रवाना होंगे और दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगे।
डेंगू का खतरा,मरीजों की संख्या बढ़ी
राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,रविवार को 61 नए डेंगू और 4 मलेरिया के मरीज मिले हैं,इनमें से ज्यादातर मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के 779, मलेरिया के 425 नए मरीज मिल चुके हैं,अधिकारियों ने किए निर्देश जारी।
मौसम का बदला मिजाज
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है,जिसके चलते बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है,पिछले दिनों अचानक बारिश थम गई थी,इसके बाद तेज गर्मी शुरू हो गई थी,हालांकि रविवार को मौसम ने अचानक पलटी मारी और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया,इस दौरान कई जिलों में हल्की और तेज बारिश भी देखने को मिली और लोगों को गर्मी से राहत मिली है,आज भी कई जिलो में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, शामली, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या में बारिश बारिश की संभावना जताई गई है।