Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के कोडरमा में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि पहले लोग क्या कहते थे, लेकिन क्या हुआ? उन्होंने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को औरंगजेब से तुलना की. उनका कहना था कि आज झारखंड में क्या हो रहा है, मैंने देखा कि एक आलमगीर आलम औरंगजेब ने देश को लूटा, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया, और दूसरा, जेएमएम सरकार में एक आलमगीर मंत्री था, जिसने झारखंडियों के पैसे लूटा और उनके घरों से गड्डियां निकालीं.
CM योगी ने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ था और कांग्रेस को जनता ने शासन करने का अवसर दिया था, लेकिन क्या कभी किसी ने गरीबों के लिए ईमानदारी से कोई योजना बनाई? कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कश्मीर में गरीबों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया था, चाहे वह कांग्रेस हो, आरजेडी हो या जेएमएम
बीजेपी देश के स्वाभिमान की गारंटी’
आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग सरकारी नौकरियां नहीं दे पाए थे. झारखंड में पांच साल के अंदर पांच लाख नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध करने की बात हमारी पार्टी कर रही है. बीजेपी देश की सुरक्षा की गारंटी है. बीजेपी देश के स्वाभिमान की गारंटी है. बीजेपी विरासत और विकास के सम्न्वय की गारंटी देती है. आप लोग एक बार अयोध्या आइए. जब ये कांग्रेस के लोग थे, तब अयोध्या में कितनी खराब व्यवस्था थी. इसके लिए रोड़े अटकाए जाते थे. अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद आपने भव्य दीपोत्सव देखा होगा. हर भारत वासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है.