BREAKING

उत्तर प्रदेशबिहार

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर चिराग की पार्टी ने साफ किया अपना रुख, JDU पहले ही झाड़ चुकी है अपना पल्ला

बिहार ब्यूरो रिपोर्ट | बीजेपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का संदर्भ बड़ा व्यापक है. अगर आपको इतिहास में लेकर जाऊं तो जब-जब देश के संगठन शक्ति का क्षरण हुआ है, मुगलों, अंग्रेजों का समय हो, देश में तब तब विषम परिस्थितियां पैदा हुई हैं. ऐसी स्थितियों को लेकर ही इस तरह के नारे दिया गए हैं.

पार्टी प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा कि, ‘आज भी कुछ ऐसे देश हैं, जो हमसे द्वेष पूर्ण व्यवहार रखते हैं. जैसे चीन, पाकिस्तान. इन देशों के समर्थक हमारे देश की राजनैतिक पार्टियों में भी मौजूद हैं. ऐसी शक्तियों से हमें बचकर रहने व एकजुट रहने की जरुरत है. अगर एकजुट हम लोग रहेंगे तो देश में पहले वाली स्थिति पैदा नहीं होगी और मजबूती से हम लोग विकास के मार्ग पर अग्रसर होंगे.’

बता दें कि LJPR इस मुद्दे ऐसे समय पर बीजेपी का समर्थन कर रही है, जब वक्फ बोर्ड संशोधित विधेयक, जातीय गणना, आरक्षण और लैटरल एंट्री जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का अलग स्टैंड रहा है. बीजेपी तरफ से यूपी समेत देश भर में कई राज्यों में पोस्टर लगाए गए हैं कि हिंदू तब ही सुरक्षित रहेंगे जब एकजुट रहेंगे. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.

बीजेपी के इस नारे से जेडीयू सहमत नहीं है. इस मुद्दे पर जदयू और बीजेपी में तकरार देखने को मिल रही है. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू तब आमने-सामने हैं, जब पटना में गुरुवार को आरजेडी की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया कि न ‘बटेंगे न कटेंगे, तेजस्वी से जुड़ेंगे’ और तेजस्वी को 2025 का सत्ताधीश बताया गया है.

Related Posts