लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद में करीब पांच घंटे रहेंगे, सुबह 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी, दोपहर 3:20 बजे तक रुकेंगे, इस दौरान वे रोजगार मेले में नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे, करीब 450 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे,स्टूडेंट्स को टेबेलेट और लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे,कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में रामपुर दोराहे के पास स्थित आर्य भट्ट इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इससे पहले मुख्यमंत्री पुलिस एकेडमी में आयोजित 74 डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे,मुख्यमंत्री के दौरे के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,मुख्यमंत्री पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और रोजगार मेले के दौरान एक सभा को भी संबोधित करेंगे।रविवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कार नगरी में वाराणसी दौरे पर थे।