BREAKING

ताज़ा खबरदेश दुनिया खबरनई दिल्लीप्रधानमंत्रीमुख्यमंत्रीमुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात,प्रदेश के विकास को लेकर की चर्चा

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। आज संसद भवन में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। सीएम साय ने प्रधानमंत्री को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1 नवंबर को रायपुर में आयोजित ‘अमृत रजत महोत्सव’ में छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से आमंत्रित किया है।सीएम साय ने कहा,मुझे विश्वास है कि उनकी सम्मानित उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन को सर्वोच्च गरिमा प्रदान करेगी। मैंने प्रधानमंत्री जी को ‘अंजोर विज़न @2047’, जन विश्वास विधेयक 2025, नवा रायपुर के SCRDA, मेडिसिटी और एडु-सिटी जैसी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी है।इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री से आदिवासी अंचलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के प्रयासों पर भी चर्चा हुई।प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा और नई गति देने में प्राण-पण से जुटी है।

Related Posts