BREAKING

उत्तराखंड

मुख्‍यमंत्री धामी ने किए बदरीविशाल के दर्शन, कपाट बंद होने में 4 दिन बाकी, अब भी पहुंच रहे श्रद्धालु

 उत्तराखंड ब्यूरो रिपोर्ट | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने बदरी पुरी में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा को लेकर उनके फीडबैक भी लिए।

सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने बदरी पुरी के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात और हक-हकूक धारियों के साथ आत्मीयता के साथ संवाद किया। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

सीएम ने कहा कि यात्रा मार्ग में सुधार की आवश्यकता होगी वहां पर सुधार किया जाएगा. जो भी कार्य होगा उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Related Posts