BREAKING

छत्तीसगढ

Chhattisgarh Naxal Attack: अबूझमाड़ में सुबह से चल रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अब तक 7 नक्सली ढ़ेर

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ 12 दिसंबर 2024 को सुबह 3 बजे से शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की पुलिस, DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम शामिल है। सुरक्षा बलों ने अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। कई ऑटोमैटिक हथियार और नक्सली सामान भी बरामद किया गया है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।

सुबह 3 बजे से जारी है एनकाउंटर

12 दिसंबर 2024 की सुबह, अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ तड़के 3 बजे शुरू हुई और दिन भर रुक-रुक कर चलती रही। इस ऑपरेशन में चार जिलों – नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव – की पुलिस फोर्स शामिल थी। इनके साथ DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) के जवान भी थे। यह एक संयुक्त ऑपरेशन था, जिसमें सभी बलों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की।

सात नक्सली अब तक ढ़ेर

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। ये सभी नक्सली वर्दी पहने हुए थे। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने कई स्वचालित हथियार और नक्सलियों के इस्तेमाल का अन्य सामान भी बरामद किया। यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों और उनकी ताकत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकती है।

अभी भी जारी है अभियान

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रभात कुमार ने बताया कि मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा बल इलाके में और नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं। इस ऑपरेशन को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related Posts