BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

दिल्ली में दोहरे प्रदूषण के बीच छठ पूजा की तैयारी की जा रही, यमुना की सतह पर मोटी झाग की परत

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दोहरे प्रदूषण के बीच छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. गुरुवार सुबह, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एयर क्वालिटी को “गंभीर” बताया और शहर में AQI को “बहुत खराब” बताया. वहीं, यमुना की सतह पर मोटी झाग की परत पड़ी हुई है और कालिंदी कुंज के पास यमुना में झाग के टुकड़े तैर रहे हैं. दिल्ली की जनता आज छठ पूजा की तैयारियों में लगी हुई है.

यमुना में लगातार झाग देखने के बाद दिल्ली की राजनीति में भी बहस छिड़ गई. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा कि आगरा नहर से गाद निकलने से झाग हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर 7 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर छुट्टी घोषित की. इस वर्ष छठ पूजा गुरुवार को मनाई जा रही है, जिसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए लोगों ने मनाया. छठ पूजा करने वाले लोग सूर्य की ओर मुंह करके प्रार्थना करते हुए यमुना में डुबकी लगाते हैं, नदी की सतह पर जहरीले झाग की मोटी परत के बावजूद. लेकिन प्रदूषण के कारण यमुना के पानी में डुबकी लगाना खतरनाक है.

CM आतिशी ने मंगलवार को कहा, “दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण कर रही है, जिससे किसी को भी पूजा के लिए अपने घर से 1-2 किमी से ज्यादा दूर न जाना पड़े.”

आतिशी ने कहा, ‘इतने भव्य स्तर पर जो छठ पूजा हो रही है, उसकी शुरुआत पिछले 10 साल में हुई है. 2014 में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले पूरी दिल्ली में सिर्फ 60 छठ घाट थे, लेकिन आज 10 साल के बाद दिल्ली सरकार द्वारा 1000 छठ घाट बनाए जा रहे हैं.’

4 नवंबर को मुख्यमंत्री आतिशी ने भी छठ की तैयारियों का निरीक्षण किया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने कहा, “छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर दिल्ली के सबसे पुराने और प्रमुख छठ घाटों में शामिल ITO हाथी घाट का निरीक्षण किया. केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में इस साल दिल्ली सरकार द्वारा पूरे शहर में 1000 से अधिक स्थानों पर आस्था के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है.”

साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द ITO सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी प्रबन्धों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को हाई कोर्ट की टिप्पणी पर घेर लिया. “अदालत की टिप्पणियों ने छठ पूजा से पहले नदी की सफाई के बारे में सरकार के दावों की पोल खोल दी है .”

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि त्योहार के लिए AAP सरकार द्वारा बनाए गए सैकड़ों घाट पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोला, कहा कि पार्टी ने शहर में हवा और पानी की खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करने के बावजूद मुख्यमंत्री आतिशी ने कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की है.

Related Posts