BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

वुमेंस अंडर-15 एवं अंडर-19 हेतु सेन्ट्रल जोन ट्रायल संपन्न, 76 खिलाड़ियों ने लिया भाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2026-27 के लिए वुमेंस अंडर-15 एवं अंडर-19 वर्ग के ट्रायल 28 जनवरी 2026 से प्रारंभ किए गए हैं। ट्रायल प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों को 5 जोन में विभाजित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को सेन्ट्रल जोन के अंतर्गत आर.डी.सी.ए. मैदान, तेलीबांधा, रायपुर में वुमेंस अंडर-15 एवं अंडर-19 वर्ग की महिला खिलाड़ियों का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ट्रायल में रायपुर, महासमुंद एवं भिलाई जिले की महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेन्ट्रल जोन ट्रायल में कुल 76 खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिनमें अंडर-15 वर्ग की 25 एवं अंडर-19 वर्ग की 51 खिलाड़ी शामिल रहीं। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रारंभिक बल्लेबाज, मध्यक्रम बल्लेबाज, तेज गेंदबाज एवं स्पिन गेंदबाज वर्गों में विभाजित कर ट्रायल लिया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह ट्रायल प्रदेश की प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं उन्हें राज्य स्तर पर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Related Posts