BREAKING

दिल्ली

राहुल गांधी के खिलाफ ‘हत्या की कोशिश’ का मामला दर्ज, बीजेपी ने थाने में दर्ज कराई FIR

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है। आज सरकार देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था तय करने वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन के लिए औपचारिक प्रस्ताव पेश कर सकती है। इस बीच, डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है। आज संसद में बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जोर तनातनी देखने को मिली।

राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्जभाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे… हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है…”

Related Posts