BREAKING

Blog

राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,30 घंटे में 60 लाख की डकैती का किया खुलासा

प्रदीप नामदेव,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव मतदान के दिन हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है,पूरे मामले में पुलिस ने नागपुर के दो अंतर्राज्यीय बदमाशों और एक महिला समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 59.50 लाख रुपये नगद, सोने के आभूषण और घटना में इस्तेमाल की गई दो कार जब्त की है,आरोपियों ने बिना नंबर की रिज्ड कार में सवार होकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था,इस पूरे मामले का खुलासा रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने किया है. साथ ही आईजी ने जांच टीम को 30,000 रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

डकैती की साजिश करने वाली महिला निकली मास्टरमाइंड

प्रार्थी की बहन नेहा त्रिपाठी डीएसपी की बेटी राजनांदगांव निवासी है, जो पूरे डकैती के वारदात की मास्टरमाइंड है. उसने अपने मित्र BSF के रिटायर्ड सूबेदार मेजर ए. सोम शेखर के साथ मिलकर डकैती की प्लानिंग की थी. पुलिस जांच में पता चला कि ए. सोम शेखर, जो बीएसएफ से 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जमीन दलाली और एनजीओ से जुड़ा था, प्रार्थी के परिवार से परिचित भी था. उसे घर में रखे पैसे की जानकारी पीड़ित की बहन ने दे रखी थी. उसने अपने साथी देवलाल वर्मा और कमलेश वर्मा के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई. इस योजना में देवलाल और कमलेश ने अन्य अपराधियों को शामिल किया, जिनमें अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, शाहिद पठान, पिंटू सारवान और मनुराज मौर्य शामिल थे. इस पूरी वारदात को महिला डकैत लीड कर रही थी. आरोपियों ने लगातार रेकी की और फिर 11 फरवरी को योजना के अनुसार वारदात को अंजाम दिया,

जानें क्या है पूरा मामला
राजधानी रायपुर में शहर के बीचों-बीच मतदान के दौरान दिन दहाड़े एक घर में आर्मी ड्रेस में आरोपी घुस गए। घर में घुसते ही बदमाशों ने परिवार वालों को हथियार दिखाकर डराने लगे। इसके बाद डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाया। फिर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं। थाना क्षेत्र के अनुपम नगर का मामला है। पीड़ित मनोहर वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे थे। इसी बीच चार डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस गए। इस दौरान परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। इसके बाद घर में रखे 60 लाख रुपये रकम की डकैती कर फरार हो गए।

अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए चार डकैत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनके साथ एक महिला भी थी। पांचों डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया मामला

डकैती की घटना के तुरंत बाद रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष टीमों का गठन किया. इस टीम में ACCU की कुल 10 अलग-अलग टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के भागने की दिशा का पता लगाया. इस दौरान नाम न छापने कि शर्त पर रायपुर शहर के दो नागरिकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संदेहियों के प्रति पुलिस टीम को बड़ी लीड दी थी. साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच टीम ने राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर, बलौदाबाजार और रायपुर में छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक ACCU एडिशनल एसपी संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव टीम ने देर रात तक कैंप किया. इस दौरान बेहद ही बारीकी से शातिर आरोपियों की पतासाजी की गई. संदीप मित्तल के साथ पूरी टीम ने आरोपियों को चारो ओर घेरकर आरोपियों को धरदबोचा.

गिरफ्तार 10 आरोपियों के नाम

अजय ठाकुर (38) – दुर्ग निवासी

राहुल त्रिपाठी (43) – गोरखपुर (उ.प्र.) निवासी

नेहा त्रिपाठी (41) – गोरखपुर (उ.प्र.) निवासी

देवलाल वर्मा (45) – रायपुर निवासी

पुरूषोत्तम देवांगन (33) – बलौदाबाजार निवासी

ए. सोम शेखर (56) – रायपुर निवासी

शाहिद पठान (36) – नागपुर, महाराष्ट्र निवासी

पिंटू सारवान (23) – बेमेतरा निवासी

मनुराज मौर्य (31) – बिलासपुर निवासीकमलेश वर्मा (31) – रायपुर निवासी

Related Posts