BREAKING

अपराधछत्तीसगढताज़ा खबररायपुर

राजधानी रायपुर में बंटी बबली गैंग सक्रिय,रायपुर वासियों को लगाया एक करोड़ का चूना

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी रायपुर में बंटी-बबली गैंग की सक्रियता की खबर चिंताजनक है। यह गैंग लोगों को धोखा देकर करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा चुका है। इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहना और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देना महत्वपूर्ण है। पुलिस भी इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गैंग को पकड़ लिया जाएगा।राजधानी के कौशल्या विहार स्थित आरडीए कॉलोनी में स्वतंत्र मकान दिलाने के नाम पर 1 या दो नहीं बल्कि 32 लोगों को लगाया चुना,पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत,शिकायत के बाद बंटी बबली की तलाश तेज, पूरा मामला टिकरापारा थाना का।

Related Posts