BREAKING

अपराधछत्तीसगढताज़ा खबररायपुर

राजधानी में चली गोली,मचा हड़कंप,अमन गैंग पर पुलिस का शक,देखें वीडियो

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े तेलबांधा थाने के पास कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है,आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की है,लेकिन आरोपियों का अभी कोई भी पता नहीं चल पाया है,गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है,यह गाड़ी झारखंड की है,आशंका जताई जा रही है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है,इससे पहले भी अमन साहू गैंग ने राजधानी में सुपारी ली थी।

Related Posts