BREAKING

अपराधताज़ा खबरपुलिसमध्य प्रदेशमुख्यमंत्री

छतरपुर थाने में पथराव करने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोजर,देखें वीडियो

छतरपुर ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सिटी कोतवाली थाने पर हमला करने के बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी शहजाद हाजी के घर को बुलडोजर से गिरा दिया,थाने पर हमला होने पर तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने करीब 196 लोगों पर आरोप लगाए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।

बता दे कि छतरपुर में एक समुदाय विशेष द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था,इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया,जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए,जिसके बाद छतरपुर एसपी ने बताया कि घटना में शामिल 50 नामजद उपद्रवी व 100 से अधिक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबद्व किया गया है. जिले में शांति व्यवस्था कायम है,वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।

Related Posts