कानपुर। केडीए के दस्ते ने गंगागंज पनकी और शताब्दी नगर में भूखंड और सड़क पर बने अवैध कब्जे गिरा दिए। इस दौरान दस्ते ने 27 अवैध निर्माण गिराए और भूखंड की जगह में लगे पेड़ काटे। अपनी जगह बताकर कुछ लोगों ने विरोध किया और हरे पेड़ काटे जाने पर भी हंगामा किया।केडीए के अफसरों ने बताया कि वन विभाग की स्वीकृति है। वहीं, चेतावनी दी है कि एक बार कब्जा हटाने के बाद फिर से कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में सहायक अभियंता नितिन भारद्वाज व सुधांशु श्रीवास्तव और अवर अभियंता सीबी पांडेय के साथ गंगागंज पनकी में 24 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक अवैध कब्जे को गिरा दिया।
सड़क के दोनों ओर गिराए गए अवैध कब्जे
इसके अलावा शताब्दी नगर कांशीराम चौराहा से कैम्ब्रिज चौराहे तक 45 मीटर चौड़ी सड़क पर एक किलोमीटर तक दोनों तरफ अवैध कब्जे भी गिरा दिए। वहीं, विनय गर्ग ने दावा किया है कि गंगागंज पनकी में आराजी संख्या 988 में उनकी जमीन पर केडीए ने कब्जा करके सौ साल पुराने लगे तीन पेड़ काट दिए।
न्यायालय में मामला भी चल रहा है। इसकी शिकायत वन विभाग और पुलिस से की है। इस बाबत विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 89 में किसानों से जमीन खरीदी गई है। उनको मुआवजा दिया है। जमीन पर 33 पेड़ लगे थे। पहले 26 पेड़ हटाए जा चुके हैं।