BREAKING

ताज़ा खबरदेश दुनिया खबरनई दिल्लीबजट

Budget 2025: मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान,5 वर्ष के लिए लोन मिलेगा..

Union Budget 2025। पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे बड़ा कोई समर्थक है, तो वह महिलाएं हैं. मोदी सरकार ने अपने इस सबसे बड़े समर्थक समूह को ध्यान में रखते हुए एक नहीं दो तोहफा दिया है. 

https://twitter.com/ahindinews/status/1885571479108280457?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक साथ दो योजनाओं की घोषणा की है. पहली योजना के तहत अगले पांच सालों में 5 लाख SC/ST महिला आन्त्रप्रेन्योर को 5 साल की अवधि के लिए टर्म लोन प्रदान किया जाएगा.वहीं दूसरी योजना के तहत पहली बार उद्यमिता में कदम रखने वाली 5 लाख SC/ST महिलाओं को अगले पांच सालों में सहायता दी जाएगी. इन कदमों का उद्देश्य महिला आन्त्रप्रेन्योशिप को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

Related Posts