BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

BPL ग्रुप के संस्थापक टी. पी. गोपालन नांबियार का 94 वर्ष की आयु में निधन,लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट |. BPL ग्रुप के संस्थापक टी. पी. गोपालन नांबियार का गुरुवार को 94 वर्ष की आयु में बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. सुबह करीब 10:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. टीपीजी के नाम से लोकप्रिय नांबियार, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे.

काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

राजीव चंद्रशेखर ने इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह बताते हुए मुझे गहरा दुख हो रहा है कि मेरे ससुर टीपीजी नांबियार, बीपीएल ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया. ओम शांति. वे एक सच्चे दूरदर्शी थे, जिन्होंने भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांडों में से एक को स्थापित किया, जो आज भी लोकप्रिय है. मैं अपने चुनावी अभियान से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ रहने के लिए बेंगलुरु लौट रहा हूं.”

पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीपीएल ब्रांड के संस्थापक श्री टीपीजी नांबियार, जो मेरे करीबी परिचित रहे हैं, के निधन से दुखी हूं. उनके योगदान और विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

Related Posts