दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की सुबह रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। रबूपुरा के भीकनपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दलित पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट, पथराव और फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी, इनमें एक युवक मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने 14 नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गांव में एक साल से जातिगत नफरत वाली आग सुलग रही थी। एक साल पहले भी एक दलित युवक की हत्या हो चुकी है। ताजा घटना के बाद यह गांव एक बार फिर राजनीति का भी केंद्र बन गया है।
पुलिस के मुताबिक, भीकनपुर गांव का दलित शीशपाल शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहा था। आरोप है कि गांव के दूसरे समाज के एक व्यक्ति की गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। शीशपाल ने ट्रैक्टर निकालने के लिए सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। शीशपाल के पिता विजयपाल आरोपियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने लोहे की रॉड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। उन्हें बचाने पहुंचे अन्य लोगों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। कमल, शनि और शरबती गोली लगने से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय कमल की मौत हो गई।