BREAKING

उत्तर प्रदेश

चिराग पासवान की पार्टी को लेकर भाजपा चिंता मुक्त , केंद्रीय मंत्री ने कहा -लोगों का पूरा भरोसा हम पर है

उत्तर प्रदेश ब्यूरो | आजमगढ़ के दौरे पर केन्द्रीय मंत्री सांसद कमलेश पासवान पहुंचे। यहां पासी समाज के लोगों उनका जोरदार स्वागत किया। पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। ये स्वागत उनके समाज के लोगों ने किया. कमलेश पासवान ने आजमगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर  को नमन करते हुए आजमगढ़ की धरती को प्रणाम किया और वहां मौजूद लोगों के बीच अपनी बात रखी.उन्होंने इस दौरान अपने समाज को एकजुट करने को लेकर कहा कि  आप सभी लोग अपने अधिकारों को पहचाने, जब-तक पासी समाज के सभी संगठन के लोग एक होकर नहीं चलेंगे तब तक पासी समाज का उत्थान नहीं होगा. 

कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद हैं. मौजूदा सरकार में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद कमलेश पासवान पहली बार आज आजमगढ़ पहुंचे थे ,जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. कमलेश पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी लोग जब एक हो जाएंगे तो पासी समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा. एकता में बहुत दम है और समाज की एकता से ताकत मिलती है.

चिराग पासवान के यूपी दौरे को लेकर और उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर कमलेश पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी दल चुनाव लड़े लोगों के बीच जाए अपनी बात रखें सबका स्वागत है. पर उत्तर प्रदेश में पासवान समाज और पासी समाज हमारे साथ है, भाजपा के साथ है.  भारतीय जनता पार्टी लगातार पासी समाज, पासवान समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है और लोगों का पूरा भरोसा हम पर है.

Related Posts