BREAKING

महाराष्ट्र

बीजेपी आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, 50 उम्मीदवारों के नाम शामिल..

महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट | खबरों की मानें तो बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में 50 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। हालांकि MVA की पहली सूची को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की, जिसमें 110 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है। इसी कड़ी में 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी की जा सकती है। यह लिस्ट दिल्ली से जारी होगी, जिसमें ज्यादातर नाम मौजूदा विधायकों के शामिल होंगे। वहीं कुछ सीटों पर कैंडिडेट बदलने के भी आसार हैं। खबरें तो यहां तक है कि कई मंत्रियों के भी टिकट काटे जा सकते हैं।

महायुति के सीट बंटवारे की बात करें तो बीजेपी ने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 150 सीटों पर अपना दावा ठोका है। वहीं बाकी बचीं 138 सीटें शिंदे और अजीत पवार की पार्टी के हिस्से में जाएंगी। इस चुनाव में महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा एक बार फिर से एकनाथ शिंद हो सकते हैं। हालांकि महायुति ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।

महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर कुछ जगहों पर पेंच फंसा है। हालांकि खबरों की मानें तो 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीटों पर सहमति बन चुकी है। MVA गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एसपी शामिल है। एसपी के अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि MVA में सीट बंटवारे का फैसला पाटिल करेंगे। बता दें कि 20 अक्टूबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठ होगी। इस बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल सूची तैयार की जा सकती है।

Related Posts