BREAKING

महाराष्ट्र

बिश्नोई गैंग ने ली Baba Siddique की हत्या की जिम्मेदारी..

मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गयाजो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना। शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी

इस हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, तीसरा फरार है। एक शख्स यूपी का है तो दूसरा हरियाणा से ताल्लुक रखता है। सूत्र के अनुसार, गोलीबारी में 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग थी। बताते चलें कि 15 दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके मद्देनजर उन्हें ‘Y’ कटैगरी की सुरक्षा दी गई थी

बताते चलें कि सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के मधुर संबंध थे। वहीं, पिछले कुछ सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

Related Posts