BREAKING

उत्तर प्रदेश

इटावा में स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्कूली मारुति वैन और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथ ही एक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक स्कूली वैन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए सीएचसी में अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकारी ने भी मौके का निरीक्षण किया। घटना भरथना थाना क्षेत्र के नगला सुखी गांव का है।

इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के नगला सुखी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय विशाल अपने दोस्त नारद निवासी नगला ठकुरी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। अभी वह भरथना थाना क्षेत्र के सराय जलाल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे मारुति वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नारद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के समय स्कूली वैन में बच्चे बैठे थे। जिसे चालक छोड़कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।‌ वैन में बैठे बच्चों को उनके घरों तक भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Posts