BREAKING

NDA सीट शेयरिंगबिहार चुनाव 2025

BIHAR ELECTION BREAKING: NDA ने सीटों का किया बंटवारा,JDU और BJP को सबसे अधिक 101 सीटें मिली,पासवान को फायदा,जानें अन्य दलों का हाल?

ब्यूरो रिपोर्ट बिहार। बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। जारी सूची के मुताबिक बीजेपी और जदयू को सबसे अधिक 101 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की एलजेपी आर को 29 सीटें मिली है। जबकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में 6-6 सीटें आई हैं।सीट शेयरिंग के ऐलान पर नेताओं की प्रतिक्रियाबिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जदयू नेता संजय झा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- हम NDA के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है।

JDU – 101

BJP – 101

LJP(R)- 29

RLM – 06

HAM – 06

एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं। अंत में उन्होंने नारा दिया- ‘बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार’।मांझी और कुशवाहा को मिली कौन-कौन सी सीटें?सबसे पहले बता करते हैं जीतन राम मांझी की हम पार्टी की, तो हम पार्टी के खाते में टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा औऱ बराचट्टी विधानसभा सीटें आई है। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी 6 सीटें मिली हैं, उन सीटों का नाम मधुबनी, बाजपट्टी, उजियारपुर, दिनारा, महुआ और सासाराम है।चिराग को मिली ये सीटेंचिराग पासवान की लोजपा रामविलास के हिस्से कुल 29 सीटें आयी हैं। चिराग पासवान को जो सीटें मिली हैं उनके नाम हैं, बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, बोधगया, हिसुआ,फतुहा, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, हिसुआ, गोविंदगंज, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा।

Related Posts

No Content Available