पंजाब ब्यूरो रिपोर्ट। पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में बड़ा धमाका हो गया है,एक गैस टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर के बाद भीषण विस्फोट हो गया,हादसे के बाद आसपास के कई घर और दुकानें आग की चपेट में आ गईं,गैस लीक के कारण लगभग एक किलोमीटर के दायरे में आग फैल गई,जिससे कई लोग झुलस गए हैं और कुछ की मौत की भी सूचना है,मौके पर करीब दो दर्जन फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं,स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
हादसे में अभी तक करीब 100 लोगों के झुलसने की सूचना है।और 1 की मौत हो गई है,घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जहां ट्रैफिक को वहीं रोक दिया और गांव में घरों में लगी आग की चपेट में आए लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।