BREAKING

ताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

कांग्रेस को बड़ा झटका,किरण और श्रुति चौधरी में थामा बीजेपी का दमन

हरियाणा ब्यूरो रिपोर्ट। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व विधायक किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी बीजेपी ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर व सीएम नायब सैनी ने उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई,

किरण चौधरी और श्रुति ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा था।जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी। किरण ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार राजनीतिक तौर पर उन्हें खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। किरण चौधरी को भाजपा हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती है।

Related Posts