BREAKING

मध्य प्रदेश

MP में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विशेष अभियान चलाकर उतारी ब्लैक फिल्म, बिना हेलमेट वाहन चालकों के भी बनाए चालान

नीमच संवाददाता रिपोर्ट। यातायात पुलिस नीमच द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा काली फिल्म एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है। 

थाना प्रभारी उर्मिला चौहान द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना यातायात की टीम द्वारा लगातार वाहनों की चौकिंग की जा रही है। वाहनो की चौकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालको को विशेष रूप से चौक किया जाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर अधिकतम चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। 

विगत 03 दिवस में थाना यातायात टीम द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 104 चालान, चार पहिया वाहनो पर काली फिल्म लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 21 चालान सहित कुल 189 चालान बनाकर 74800 रूपये समन शुल्क वसूला गया

Related Posts