झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट | झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले, आयकर विभाग लगातार छापेमारी में जुटा हुआ है, जिसमें राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार (PA) सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े कई लोग शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 स्थानों पर छापेमारी की है; रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 स्थानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य स्थान भी शामिल हैं.
रांची में इनकम टैक्स की इस बड़ी कार्रवाई को झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले देखा जा रहा है. राज्य के सीएम हेमंत सोरेने ने भी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है.
विधानसभा चुनाव के दौरान इनकम टैक्स ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी, जिसमें हवाला कारोबारियों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए गए थे. वर्तमान में एजेंसी की टीम सुनील श्रीवास्तव के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सुरक्षाकर्मी सुनील श्रीवास्तव के घर में जाते हुए दिखाई देते हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन के पीए की निवास स्थान रांची के अशोक नगर में है, जहां दबिश की गई है.