BREAKING

खेल

BCCI ने कई पदों में निकाली वैकेंसी : महिला और जूनियर सेलेक्शन कमेटी में पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

ब्यूरो रिपोर्ट. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें नेशनल सिलेक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके अलावा महिला और जूनियर सेलेक्शन कमेटी में पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसके लिए कई योग्यता रखी गई है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया गया, लेकिन सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों के लिए BCCI ने आवेदन मांगे हैं. नौकरी होने के बाद इन सदस्यों को करीब 90 लाख रुपये सलाना सैलरी बोर्ड देगा.

BCCI ने अपनी वेबसाइट पर शुक्रवार 22 अगस्त को कई पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया. इसमें सीनियर मेंस टीम के लिए दो नेशनल सेलेक्टर, महिला टीम के लिए चार सेलेक्टर और जूनियर टीम के लिए एक सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसकी लिए योग्यता भी निर्धारित की गई. सीनियर मेंस टीम के लिए वहीं योग्य उम्मीदवार होगा, जो टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेला हो या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच में हिस्सा लिया हो. इनमें से कोई भी योग्यता को पूरा करने वाला आवेदन कर सकता है.

इसके अलावा महिला सेलेक्शन कमेटी में 4 महिला सदस्यों के आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए पांच साल पहले टीम इंडिया से रिटायरमेंट ले चुकी महिला खिलाड़ी ही आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा वो पिछले 5 साल तक किसी क्रिकेट कमेटी की सदस्य नहीं रही हो. चयन होने के बाद इनको उन्हें लाखों रुपये सैलरी के रूप में मिलेगी. सीनियर टीम के सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य को करीब 90 लाख रुपये सलाना सैलरी मिलेगी. इसके अलावा जूनियर क्रिकेट कमेटी के सदस्य को 30 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलेगी.

जूनियर क्रिकेट कमेटी में एक सदस्य के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वो पांच साल पहले रिटायरमेंट ले चुका हो. साथ ही वो पिछले पांच सालों तक किसी भी क्रिकेट कमेटी का सदस्य न रहा हो. आवेदन करने की आखिरी डेट 10 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे तक है. स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Related Posts