लॉरेंस बिश्नोई अपडेट | “अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान की धमकी मिली है।” भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक वक्ता होने का दावा करने वाले 10 साल के अभिनव अरोड़ा को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। स्वयंभू ‘बाल संत बाबा’ के परिवार ने दावा किया कि पहले उन्हें रात में गैंग से एक मिस कॉल आई और फिर अगली शाम अभिनव को जान से मारने की धमकी भरा एक मैसेज मिला।
अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने इस पर दुख जताते हुए कहा कि उनके बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है जो, उसे इस तरह का धमकी मिलनी चाहिए।
वीडियो में ज्योति कहती हैं, “सोशल मीडिया के जरिए हमारी सामाजिक हत्या करने की कोशिश की गई है और यह दुष्प्रचार करीब एक महीने से चल रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “अभिनव ने कुछ भी गलत नहीं किया है, जिसके लिए हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमें फोन आते हैं कि वे हमारे बच्चे को मार डालेंगे, काट डालेंगे। वे बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमें डरावनी धमकियां दे रहे हैं। अभिनव ने अपनी भक्ति के अलावा ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतनी प्रताड़ना सहनी पड़े।”
हालिया धमकी को याद करते हुए, ज्योति बताती हैं, “मैं आपको बताती हूं कि आज क्या हुआ। लगभग 3:30-3:45 बजे, हमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से WhatsApp पर एक मैसेज मिला, जिसमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा।”
उन्होंने आगे दावा किया, “कल रात लगभग 8 बजे, हमें एक कॉल मिली, जिसे मैं नहीं उठा सकी क्योंकि हमें दिन के दौरान इतनी सारी कॉल आती हैं कि उनमें से हर एक को अटेंड करना संभव नहीं है। हमने वो कॉल मिस कर दी। आज, मिस्ड कॉल वाले उसी नंबर से, हमें लगभग 3:30-3:45 बजे एक मैसेज मिला।”
ज्योति ने वीडियो के आखिर में जोर देते हुए कहा, “मैसेज में हमसे बस एक ही बात कही गई है कि वे अभिनव को मार डालेंगे।”
कौन हैं अभिनव अरोड़ा?
अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका दावा है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तीन साल की उम्र में शुरू हुई थी।
अरोड़ा के अनुसारा, उनके दिन शुरुआत सुबह 3:30 बजे होती है। वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर माला पढ़ते हैं। सुबह 4 बजे, वह घर पर पूजा करते हैं, उसके बाद तुलसी पूजा परिक्रमा करते हैं और 6:30 बजे बाल गोपाल को “भोग” चढ़ाते हैं। अपनी आध्यात्मिक दिनचर्या के अलावा, अरोड़ा दिल्ली में स्कूल जाते हैं।